लमेट ने बचाईं दो जिंदगियां, लेकिन तीन अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, 5 घायल

गोविंदपुरा, अयोध्या नगर और सूखी सेवनिया इलाकों में हुईं सड़क दुर्घटनाएं



भोपाल . राजधानी में शनिवार रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। इन्हीं हादसों में दो लोगों की जान सिर्फ हेलमेट पहने होने के कारण बच गई। पहले हादसे में शांति निकेतन गेट के सामने कट प्वाइंट पर दो बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में मप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम के सीनियर क्लर्क की मौत हो गई। इस हादसे में उनके बेटे को हेलमेट पहने होने के कारण मामूली चोट आई हैं, जबकि दूसरी बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसे के वक्त सीनियर क्लर्क अपने बेटे के साथ रिश्तेदार के घर हुई एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। वहीं, अयोध्या नगर और सूखी सेवनिया थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में भी दो लोगों की मौत हो गई। 


जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे... हेलमेट पहना होने से बेटा बचा, पिता की जान गई


जूनियर एमआईजी 33, गौतम नगर निवासी 55 वर्षीय लालमणि सिंह मप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम में सीनियर क्लर्क थे। शनिवार शाम वह अयोध्या नगर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जन्मदिन में शामिल होने गए थे। बड़े बेटे राकेश प्रताप सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक राकेश चला रहे थे। रात करीब सवा नौ बजे राकेश ने शांति नगर गेट के सामने बाइक गौतम नगर की ओर मोड़ी। तभी चेतक ब्रिज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस बाइक पर दतिया निवासी अविनाश अपने दो दोस्तों के साथ थे। टक्कर से पिता-पुत्र एक तरफ और तीनों युवक दूसरी ओर जा गिरे। राकेश ने हेलमेट पहना था इसलिए उन्हें मामूली चोट आई, लेकिन लालमणि का सिर सड़क पर टकरा गया। दूसरी बाइक सवार तीनों युवकों और लालमणि को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने लालमणि को मृत घोषित कर दिया। 


नरेला जोड़ के पास... डंपर से टकराया स्कूटर, एक की मौत, एक घायल
लेबर कॉलोनी, इंद्रपुरी निवासी 45 वर्षीय महेश कुमार साहू मजदूरी करते थे। टीआई महेंद्र कुल्हारा ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे महेश अपने साथी धनेश्वर साहू के साथ स्कूटर से भानपुर होते हुए घर लौट रहे थे। नरेला जोड़ के पास उनका स्कूटर रत्नागिरी  तिराहा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों दूर जा गिरे और स्कूटर डंपर में फंस गया। स्कूटर करीब 15 फीट तक घिसटता गया। धनेश्वर ने हेलमेट पहना था, इसलिए उन्हें मामूली चोट आई हैं। इस हादसे में सिर में चोट के कारण महेश की मौत हो गई।


अज्ञात वाहन ने ली अधेड़ की जान
सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने शनिवार रात एक अधेड़ की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे भोपाल-विदिशा रोड स्थित स्टील प्लांट के सामने वह घायल हालत में मिले थे। एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार तड़के उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खुरई, सागर निवासी 55 वर्षीय उदय राम के रूप में हुई है। उनके सिर पर चोट के निशान हैं, जो संभवत: किसी वाहन की टक्कर से आई होंगी।