री-शेड्यूल कर रवाना की गई भोपाल एक्सप्रेस
भोपाल . ग्वालियर- दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाए कोहरे की वजह से दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें 15 घंटे तक की देरी से भाेपाल पहुंचीं। अमृतसर- नांदेड़, सचखंड एक्सप्रेस करीब 15 घंटे देरी से पहुंची। जबकि इसके भोपाल पहुंचने का समय रात 12.10 बजे है, लेकिन यह ट्रेन सोमवार दोपहर तीन बजे भोपाल स्टेशन पहुंची।
हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस भी 8 घंटे 53 मिनट की देरी से हबीबगंज स्टेशन पहुंची। इसे री-शेड्यूल कर रवाना किया गया। नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस 3 घंटे 05 मिनट की देरी से भाेपाल पहुंची।
यात्री परेशान....15 घंटे तक लेट हुई अमृतसर-नांदेड़
ट्रेन कितनी लेट
तमिलनाडु एक्सप्रेस 9:00 घंटे
कर्नाटक एक्सप्रेस 9:17 घंटे
भोपाल एक्सप्रेस 8:53 घंटे
दक्षिण एक्सप्रेस 7:40 घंटे
श्रीधाम एक्सप्रेस 1:17 घंटे
तेलंगाना एक्सप्रेस 1:36 घंटे
अमृतसर नांदेड 14:55 घंटे
मालवा एक्सप्रेस 5:50 घंटे
दक्षिण एक्सप्रेस 7:40 घंटे
अमृतसर एक्सप्रेस 6:40 घंटे
गोरखपुर-एलटीटी 4:20 घंटे
पुष्पक एक्सप्रेस 5:45 घंटे
कुशीनगर एक्सप्रेस 6:10 घंटे
छत्तीसगढ एक्सप्रेस 3:10 घंटे
जीटी एक्सप्रेस 3:00 घंटे
पंजाब मेल 2:55 घंटे
शताब्दी एक्सप्रेस 3:05 घंटे
जोधपुर-भोपाल 1:45 घंटे
देरी से आईं कई उड़ानें, इंडिगो की दिल्ली उड़ान निरस्त
दिल्ली में कोहरे के कारण इंडिगो की सुबह की उड़ान संख्या 6इ 2035 साेमवार दोपहर 2:30 बजे भोपाल पहुंची। शाम 6:30 बजे आने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया गया। स्पाइसजेट की सुबह की दिल्ली फ्लाइट भी 4 घंटे की देरी से पहुंची। स्पाइसजेट की सूरत-उदयपुर फ्लाइट 2 घंटे लेट हुई। एअर इंडिया की शाम की दिल्ली उड़ान भी देर रात तक भोपाल नहीं पहुंच सकी थी।